Next Story
Newszop

जींद : १२वीं का परिणाम घोषित होने के बाद अब महाविद्यालयों में दाखिले की दौड़ १९ से

Send Push

जींद, 18 मई . सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. अब कॉलेजों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की भागदौड़ शुरू होगी. इस वर्ष हरियाणा विद्यालय बोर्ड से और सीबीएसई बोर्ड से १५ हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं. जबकि जिलेभर के १७ राजकीय और निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय समेत यूजी कोर्स में लगभग साढ़े ११ हजार सीट हैं. वहीं उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में दाखिले के आवेदन को लेकर ऑनलाइन पोर्टल १९ मई से खोला जा रहा है.

इसके बाद विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है. कॉलेजों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए गए हैं. जींद शहर के राजकीय पीजी कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में दाखिले को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रहेगी. विद्यार्थी फीस ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं. विद्यार्थी किसी भी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर १८००-१८०-२१३३ पर संपर्क कर सकते हैं. दाखिला प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. इसमें पहली मेरिट लिस्ट लगेगी.

इसके बाद खाली सीट रहने पर दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. फिर भी अगर कॉलेजों मेंं सीट खाली रहती हैं तो फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिले होंगे. राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सत्यवान मलिक ने बताया कि कॉलेज में ऑनलाइन आवेदन दाखिला प्रक्रिया १९ मई से शुरू की जाएगी. इससे पहले उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर कॉलेज की डिटेल अपडेट करके अपलोड की जाएगी. कॉलेज का पूरा ब्योरा पोर्टल पर डाला जाएगा. इससे विद्यार्थियों को जानकारी मिल सकेगी कि किस कोर्स में कितनी सीट हैं.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now