दौसा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । दौसा जिले के बांदीकुई क्षेत्र के करनावर गांव स्थित सांवलिया धाम में चल रहे 51 दिवसीय पंचकुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर करीब 60 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
भंडारे के लिए 44 क्विंटल खीर, 40 क्विंटल आटे के पुए और 10 क्विंटल दाल तैयार की गई। पूरी प्रसादी को 13 ट्रॉलियों में भरकर लाया गया। प्रसादी बनाने की तैयारी गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हुई थी। इसके लिए 40 भट्टियां लगाई गईं और 80 हलवाइयों की टीम ने पूरी प्रसादी तैयार की। प्रसादी वितरण में करीब 200 वॉलंटियर्स जुटे, जिनमें 50 का काम केवल सामग्री को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों तक पहुंचाना था। शेष 150 वॉलंटियर्स और महिलाओं ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। लगभग 50 महिलाओं ने विशेष रूप से वितरण की जिम्मेदारी निभाई।
पूरी व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय रहा। मेले में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और 50 स्काउट गाइड तैनात किए गए। महायज्ञ का आयोजन 28 अगस्त से शुरू हुआ था। प्रतिदिन सुबह-शाम यज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया गया। समापन दिवस पर सांवलिया महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई गई, जिसके लिए विशेष रूप से कोलकाता से फूल मंगवाए गए। महायज्ञ के आयोजन पर करीब 15 लाख रुपये का व्यय आया, जो करनावर और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं के सहयोग से एकत्रित किया गया। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गुयाना राष्ट्रपति चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत के लिए दी हार्दिक बधाई
सिडनी स्वीनी की फिल्म 'क्रिस्टी' ने टोरंटो फिल्म महोत्सव में मचाई धूम
बागी 4 की बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स की टक्कर
Lucknow Medical News : कैंसर मरीजों के लिए लखनऊ PGI बना उम्मीद की नई किरण, अब रोबोट करेगा बिना दर्द वाला ऑपरेशन