दमोह, 7 अप्रैल . ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में कुछ समय तक सेवाएं देने वाले तथाकथित डा.नरेन्द्र जान केम को दमोह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार को संध्या के समय पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि दमोह पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हिरासत मेें लिया है. उन्होने कहा कि पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही कर दमोह लेकर आ रही है.
ज्ञात हो कि गत रात्रि डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध 7 अप्रेल सोमवार रात्रि 00.58 पर सिटी कोतवाली दमोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.मुकेश जैन ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डा.नरेन्द्र जान केम के विरूद्ध बीएनएस 2023 की धारा 318(4),338,336(3),340(2)एवं3(5) धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में डा.नरेन्द्र जान केम का पंजीयन नहीं पाया गया एवं उन्होने दमोह नगर में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में एन्जियोग्राफी एवं एन्जियोप्लास्टी की है. आरोप है कि जिन लोगों का आपरेशन किया गया उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गयी. मामले की जांच के लिये मानव अधिकार आयोग की टीम दमोह पहुंची हुई है जिसमें रिंकल कुमार,राजेन्द्र सींग एवं बृजबीर हैं तीन सदस्यों की यह टीम पूरे मामले की जांच दिन भर करती रही.
—————
/ हंसा वैष्णव
You may also like
शादी से पहले दुल्हन का हुआ एक्सीडेंट, दूल्हे ने नहीं मानी हार. गोद में उठाकर लिए 7 फेरे – Video ⁃⁃
Cheque के नीचे क्यों लिखा होता है 7 अंकों का नंबर? उसमे छुपे होते हैं बैंक के कई राज, यहां जानिए उसकी डिटेल ⁃⁃
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग ⁃⁃
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ⁃⁃
08 अप्रैल 2025, मंगलवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत , मिलेगा धन ही धन