Next Story
Newszop

कश्मीर में हुर्रियत से तीन और समूहों का अलग होना दर्शाता है संविधान में लोगों का भरोसा: अमित शाह

Send Push

श्रीनगर, 8 अप्रैल . केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से और तीन दल जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू-कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट हुर्रियत से अलग हाे गए हैं. उनका यह कदम संविधान में लोगों के भरोसे को दर्शाता है.

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने साेशल मीडिया के एक्स हैंडल पर एक पाेस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू-कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट जैसे तीन और संगठनों ने हुर्रियत से खुद को अलग कर लिया है. यह घाटी के लोगों के भारत के संविधान में भरोसे का एक प्रमुख प्रदर्शन है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकजुट और शक्तिशाली भारत का सपना आज और भी मजबूत हुआ है क्योंकि अब तक 11 ऐसे संगठनों ने अलगाववाद को त्याग चुके हैं और देश काे मजबूत करने के लिए अटूट समर्थन की घोषणा की है.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर हैं. साेमवार काे शाह ने भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अग्रिम चौकी का दौरा किया. केन्द्रीय मंत्री आज केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

/ बलवान सिंह

Loving Newspoint? Download the app now