काेटा, 27 अप्रैल . मंडल में कार्यरत रेल कर्मी कई बार अपनी ड्यूटी निभाने के साथ जनसरोकार के जुड़े सराहनीय कार्य करते है. जिसकी आमजन द्वारा सराहना से सामाजिक कार्य के प्रति मनोबल मिलता है. इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल में कार्यरत कोटा के आँनड्यूटी चेकिंग स्टाफ टीटीई मनोज कुमार ने नाबालिग लड़का-लड़की को स्लीपर कोच संधिग्ध रूप से यात्रा करते पाया. लड़के के पास जुर्माने से बना टिकट था जबकि नाबालिग लड़की बिना टिकट के यात्रा कर रही थी. पूछताछ करने पर पता चला ये दोनों नाबालिग लड़का-लड़की घरवालों को बिना बताये घर से भागकर अहमदाबाद जा रहे थे. जानकारी में लड़की की घर से भागने की रिपोर्ट पिता द्वारा संबंधित थाने में दर्ज होना पाया गया.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के अनुसार टीटीई मनोज कुमार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए बिहार के दोनों नाबालिक लड़का-लड़की के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो इसके लिए कोटा में दोनों को चाईल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से परिजन को सुपुर्दगी की अग्रिम कारवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द किया.
—————
/ राजीव
You may also like
फिल्म शूटिंग के लिए बिहार बना और आकर्षक, जल्द लॉन्च होगा ऑनलाइन एनओसी पोर्टल
13 मई से इन 4 राशियों पर बना कलयुग का सबसे बड़ा राजयोग, जाग उठेगी सोई किस्मत
UP: चुपके से दूसरी शादी कर रहा था पति, तभी पहुंची गई पहली पत्नी और फिर…
Ajmer आरबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी माह, जल्दी रिजल्ट निकालकर बोर्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड
क्या से क्या हो गए विराट कोहली, सिर्फ दो ट्वीट में बयां कर दिया दिग्गज का पुरा करियर, सबसे बडा दुश्मन बना सुपरफैन