-देवी अहिल्याबाई का जीवन समर्पण, न्याय और सेवा का अद्वितीय उदाहरण
-भाजपा कार्यालय गुरुकमल में महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर संगोष्ठी
गुरुग्राम, 24 मई . केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डा. सुधा यादव ने कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन समर्पण, न्याय और सेवा का अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने न केवल मालवा क्षेत्र का विकास किया, बल्कि पूरे भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया. पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए डा. सुधा यादव ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने अहिल्याबाई होलकर के इतिहास को छिपाया. यह बात उन्होंने शनिवार को भाजपा कार्यालय में महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर संगोष्ठी में कही. संगोष्ठी में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बल्लभगढ़ के प्रभारी कमल यादव समेत कई नेताओं ने शिरकत की. इस अवसर पर गडरिया समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया.
डा. सुधा यादव ने कहा कि समाज और आने वाली पीढ़ी को अच्छे शासकों और इतिहास की जानकारी देना हमारा कर्तव्य है. एक महिला शासक के रूप में अहिल्याबाई होल्कर ने समाज और देश के लिए जो किया वह कल्पना से परे है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को महिलाओं ने लीड किया ऐसे ही 300 साल पहले अहिल्याबाई होलकर ने करके दिखाया. समाज को आगे बढ़ाने, राष्ट्र का विकास, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का भला कैसे हो इसे अहिल्याबाई होलकर ने साकार करके दिखाया.
डा. सुधा यादव ने कहा कि मजबूत प्रशासक के रूप में लिए गए निर्णय को जमीन पर उतारकर रानी अहिल्यायबाई होलकर ने फलीभूत किया. देवी अहिल्याबाई होलकर की सेना में 500 ऐसी महिलाएं थीं जो हर समय युद्ध के लिए तैयार रहती थी. उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं की स्थिति शुरू से ही अच्छी रही है. हालांकि एक दौर आया था जब महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं रही, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर की करुणा, धार्मिक आस्था और जनसेवा की भावना आज भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. कमल यादव ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर अपनी परोपकारी गतिविधियों और न्यायप्रिय शासन के लिए जानी जाती हैं. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला प्रभारी संदीप जोशी, गुरुग्राम मेयर राजरानी मल्होत्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष तिलकराज मल्होत्रा, शैक्षणिक प्रमुख शैलेंद्र पांडे, महामंत्री रामबीर भाटी, जयवीर यादव, मनीष सैदपुर, पीसी सैनी, हितेश भारद्वाज, कार्यक्रम की सह-संयोजक रेखा सैनी और कांता सैन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
You may also like
राहुल देव ने किया भाई मुकुल देव का अंतिम संस्कार, अजय देवगन ने ऐसे किया याद...
RCB के कप्तान ने SRH से मिली हार के बाद दिया अजीबोगरीब बयान, कहा - अच्छा हुआ हार गए...
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
बिहार : 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से प्रेरित मैंगो मैन ने नई किस्म को 'सिंदूर आम' का दिया नाम
मध्य प्रदेश : मुद्रा योजना से लाभान्वित हो रहे शाजापुर के निवासी, सरकार का जताया आभार