नई दिल्ली, 23 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान को देशविरोधी ताकतों की भाषा बताते हुए कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने पूछा, “क्या रॉबर्ट वाड्रा देशविरोधी ताकतों के इशारों पर बोल रहे हैं?” चुघ ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं पहलगाम हमले को भारत की संप्रभुता पर सीधा हमला बता रहे हैं, उस समय वाड्रा — जो गांधी परिवार में केवल दामाद के रूप में जाने जाते हैं और प्रवर्तन निदेशालय की कई जांचों का सामना कर रहे हैं, वे मोदी सरकार पर ही निशाना साधते हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि गांधी परिवार की सोच किस ओर झुकी हुई है.
बुधवार को
चुघ ने मीडिया से बातचीत में कहा, “रॉबर्ट वाड्रा का देशविरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजित नरसंहार पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराना केवल राजनीतिक नासमझी नहीं, बल्कि यह देश की एकता के खिलाफ सुनियोजित बयानबाज़ी है. वाड्रा का बयान कांग्रेस अध्यक्ष की बातों के पूरी तरह विपरीत है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गांधी परिवार के भीतर भी राष्ट्रविरोधी सोच हावी है.”
उन्होंने प्रियंका गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और सोनिया गांधी से मांग की कि वह वाड्रा के इन देशविरोधी विचारों पर सार्वजनिक रूप से अपना रुख स्पष्ट करें.
इसके साथ ही तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को एक सुनियोजित नरसंहार बताया. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों की हत्या की — यह मानवता के विरुद्ध अमानवीय और राक्षसी कृत्य है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अब कोई भी आतंकी, कोई भी हत्यारा भारत की धरती पर नहीं बचेगा और इसका जवाब सिर्फ निंदा नहीं, निर्णायक कार्रवाई होगी. उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ इस निर्णायक लड़ाई में साथ खड़े होने की अपील की.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी! जानिए पूरी खबर‟ ♩
प्रेमिका की साड़ी में घुस गया आधी रात मिलने आया प्रेमी. हो गई गडबड-मौहल्ले में मची चीख पुकार ♩
अर्जुन कपूर का करियर: पहली फिल्म से लेकर फ्लॉप तक का सफर
चिकन डिनर से पहले मर्डर, साली ने पति के साथ जीजा का किया काम तमाम, अपनी ही बहन का उजाड़ा सुहाग! ♩
हरियाणा में नए स्मार्ट शहर की योजना: दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर