कानपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट ने (फिन एक्स) के सहयोग से बीबीए कैपिटल मार्केट्स कार्यक्रम के प्रथम बैच के छात्रों के स्वागत के लिए भव्य ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया गया है। यह जानकारी सीएसजेएम विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दीं।
मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि यह अग्रणी कार्यक्रम कुलपति प्रो. विनय पाठक के गतिशील नेतृत्व की परिकल्पना है, जिनकी नवाचार-आधारित शिक्षा की दृष्टि ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को संभव बनाया गया है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जब वह कैपिटल मार्केट्स की विशेष व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है, ताकि वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भविष्य के नेताओं को तैयार किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इसके बाद प्रो. अंशु यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने छात्र कल्याण से जुड़ी पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उद्घाटन सत्र को उद्योग जगत के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने समृद्ध किया। मखदून, नेशनल सेल्स हेड, मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, ने म्यूचुअल फंड्स और निवेश बाजार में उपलब्ध अवसरों पर विचार साझा किए, वहीं विराज जैन, जोनल हेड (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड), उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने बैंकिंग एवं कैपिटल मार्केट्स के आपसी संबंधों और कैरियर संभावनाओं पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस मौके का विशेष आकर्षण रहा बीबीए कैपिटल मार्केट्स छात्रों के लिए विशेषीकृत सिम्युलेशन रूम का उद्घाटन, जिसे राकेश कुमार, रजिस्ट्रार, सीएसजेएम विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न किया गया। यह अत्याधुनिक सुविधा छात्रों को वास्तविक समय के ट्रेडिंग और वित्तीय बाजार के सिम्युलेशन का अनुभव प्रदान करेगी, जिससे कक्षा अधिगम को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण डॉ. श्वेता पांडेय द्वारा किया गया, खेल अवसरों को डॉ. श्रवण कुमार द्वारा रेखांकित किया गया तथा प्रॉक्टोरियल बोर्ड की भूमिका पर डॉ. विमल सिंह द्वारा प्रकाश डाला गया।
निदेशक, स्कूल ऑफ बिज़नेस मैनेजमेंट, ने प्रथम बैच के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि फिनएक्स के सहयोग से प्रस्तुत यह बीबीए कैपिटल मार्केट्स कार्यक्रम शैक्षणिक उत्कृष्टता और उद्योग-आधारित अनुभव का अद्वितीय समावेश है, जिसमें प्रमाणपत्र, इंटर्नशिप और लाइव प्रोजेक्ट्स जैसी सुविधाएँ शामिल हैं।
कार्यक्रम का समापन मनीष श्रीवास्तव, बिज़नेस हेड, फिनएक्स के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संपूर्ण आयोजन का संचालन और संयोजन सुश्री गौरी सिंह भदौरिया द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
फिनएक्स के सहयोग से शुरू किए गए इस बीबीए कैपिटल मार्केट्स कार्यक्रम के प्रथम बैच और सिम्युलेशन रूम के उद्घाटन ने सीएसजेएम विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को रेखांकित किया कि वह विद्यार्थियों को अत्याधुनिक, उद्योग-उन्मुख कार्यक्रम प्रदान कर उन्हें निवेश बैंकिंग, स्टॉक मार्केट और बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए सक्षम बनाएगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दीˈ ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्टˈ देख कर रह जाओगे दंग
राज्यपाल पटेल माँ नर्मदा की पंच चौकी महाआरती में हुए शामिल
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगीˈ साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखेंˈ ध्यान वरना लग जाएगा चूना