Next Story
Newszop

मुठभेड़ में इनामी बैटरी चोर गाेली लगने से घायल

Send Push

image

झांसी, 28 मई . मोठ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की 25 हजार इनामी अराेपित से मुठभेड़ हो गई. मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में इनामी आराेपित गाेली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए इनामी आराेपित पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मोठ पुलिस टीम खिरिया घाट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से आता दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने संदिग्ध युवक का पीछा किया और उसे घेर लिया. इस पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से आरोपी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घायल अवस्था में पकड़ा गया बदमाश इनामी ग्वाल टोली हंसारी थाना प्रेमनगर निवासी भूपेंद्र ग्वाला निकला.

एसपी ग्रामीण ने बणाया कि गिरफ्तार आराेपित पर लूट और चोरी के नाै आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. घायल इनामी भूपेंद्र काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बैटरी और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई हैं. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के सामने कई चोरी और लूट की वारदातों को कबूला है. पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार इनामी आराेपित के साथियों को पूर्व में प्रेमनगर थाना पुलिस ने चाेरी की बैटरी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

————–

/ महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now