Next Story
Newszop

राजगढ़ः एनएसयूआई ने काॅलेज में किया विरोध प्रदर्शन, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Send Push

राजगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुठालिया महाविद्यालय में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही सीटें बढ़ाने के मांग को लेकर प्राचार्य वीएस बैस को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ता रैली निकालकर महाविधालय परिसर में एकत्रित हुए,जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों की समस्या को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा,जिसमें कार्यकर्ताओं ने मांग की,पानी की टंकी की नियमित सफाई की जाए, जिससे विधार्थियों को साफ पानी मिल सके। वहीं संगठन ने 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि सुठालिया क्षेत्र के बच्चे बाहर जाने में सक्षम नही है, इसलिए सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। इस मौके पर ललित सोलंकी, गिरिराज गुर्जर, सुमन सौंधिया, माही सौंधिया, काॅलेज अध्यक्ष ललित सौंधिया सहित संगठन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Loving Newspoint? Download the app now