हल्द्वानी, 27 अप्रैल . रविवार सुबह चोरगलिया रोड पर प्रतापपुर गांव के पास दाे काराें की आमने-सामने टक्कर हाे गई . इस दाैरान काराें में लाग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने आग पर काबू पाया.
इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन बच्चों सहित छह लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र पूरी घटना की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ के पर्यटकों की कार नैनीताल से सितारगंज की तरफ जा रही थी जबकि बागेश्वर नंबर की कार सितारगंज से पिथौरागढ़ की तरफ जा रही थी. इस दौरान चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर आमने-सामने टकरा गई. कारों की टक्कर होते ही उनमें आग लग गई. आसपास के लोग एवं प्रत्यक्षदर्शी जब तक जलती हुई कार से लोगों को निकलते तब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए.
घायलों में तीन बच्चों और महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए हैं, जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा की नैनीताल से लखनऊ की तरफ जा रही कार काफी तेज स्पीड में थी चालक कार नियंत्रित नहीं कर पाया और सामने से आ रही ऑटो कार से भिड़ गई. आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन को दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, तब तक दोनों कारे जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, मृतक की शिनाख्त पुष्कर के रूप में हुई है जो झुलाघाट पिथौरागढ़ का रहने वाला है.
/ अनुपम गुप्ता
You may also like
पेट की चर्बी और वजन घटाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय, सिर्फ़ 10 दिन में दिखेगा असर ⤙
महिंद्रा थार खरीदने का प्लान है? तो ये खबर ज़रूर पढ़ें, कंपनी ने बंद कर दिए ये 8 मॉडल!
यूरिक एसिड बढ़ने से परेशान लोगो के लिए है ये खास उपाय ⤙
नाक के बाल काटने से पहले इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। नहीं तो पूरी उम्र पछताओगे ⤙
इसरो के नए प्रमुख वी. नारायणन की नियुक्ति, जानें उनके करियर के बारे में