बीकानेर, 10 मई . भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार सुबह बीकानेर का नाल एरिया में रेड अलर्ट घाेषित कर दिया गया.नाल थाना पुलिस ने बाजार में दुकानें बंद करवा दी. इस दाैरान पुलिस के साथ आम जनता भी दुकानें बंद करवाने में जुटी दिखी. नाल में नेशनल हाईवे पर ही ज्यादा दुकानें है, इसके अलावा गांव के मुख्य बाजार में दुकानें है. सभी को तुरंत बंद कर दिया है.
नाल में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. सुबह करीब नौ बजे नाल पुलिस एक्टिव हुई और बाजार में पहुंच गई. कुछ ही देर में दुकानों को व्यक्तिगत आग्रह करके दुकानें बंद करवाई. देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही सभी दुकानों को बंद कर दिया गया. यहां ज्यादातर दुकानें परचून और सब्जी की हैं. स्कूल यूनीफार्म, टेलर, जनरल स्टोर भी है. इन सभी को एक बार बंद करवा दिया है. वापस कब खोल सकते हैं, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है. वापस खुलवाने के लिए भी पुलिस ही सूचना देगी.
नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि आला अधिकारियों ने बाजार बंद करवाने के आदेश दिए हैं, जिसकी पालना की जा रही है. फिलहाल इससे ज्यादा कोई सूचना पुलिस के पास नहीं है. नाल गांव बीकानेर से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर है. बीकानेर शहर में फिलहाल किसी तरह का कोई बंद नहीं है. सामान्य जनजीवन चल रहा है. पुलिस जगह-जगह तैनात है लेकिन बाजार बंद करने के कोई आदेश नहीं है.
—————
/ राजीव
You may also like
मत्स्य विभाग ने मछली पालकों के लिए जारी की सलाह, ऑक्सीजन नियंत्रण और सिल्वर कार्प प्रजनन पर प्रकाश डाला
SBI CBO Recruitment 2025: 3323 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
इन 7 लोगों के लिए जानलेवा है हल्दी, इसे खाना मतलब जहर का सेवन करना ˠ
खाली पेट मखाना: 5 फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
गर्मियों में बगल की बदबू से छुटकारा: प्राकृतिक और आसान उपाय!