Next Story
Newszop

चोरी मामले में दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Send Push

दुमका, 19 मई . नगर थाना पुलिस ने टोटो चोरी के आरोप में दो युवकों काे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आराेपित नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर निवासी जय कुमार दास और राकेश दास है. चोरों ने रविवार को शनि मंदिर और धर्मस्थान मंदिर के पीछे से दो टोटो चोरी कर लिए.

नगर थाना पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर रसिकपुर निवासी जय कुमार दास और राकेश दास को धर दबोचने में सफल रही. दोनों की निशानदेही पर वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

एसआई रोहित साहू ने बताया कि रविवार को कुरुवा निवासी राहुल कुमार का धर्मस्थान मंदिर के पिछे डॉक्टर रमेश वर्मा के क्लीनिक और शनि मंदिर के पास से आदित्य कुमार का टोटो चोरी हो गया था. दोनों ने नगर थाना मामला दर्ज कराया. तकनीक की मदद से पता चला कि दोनों टोटो किसने चोरी किए थे. पहचान के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर एक टोटो जय कुमार के घर के पास से और दूसरे कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया.

दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार जय कुमार दास ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह एसपी कॉलेज का 12 वीं का छात्र है. वह खाने-पीने के लत के कारण टोटो चलाने लगा. जिससे खर्च अधिक होने के कारण राकेश के साथ मिलकर टोटो के बैटरी आदि चोरी करने के लिए रेकड़ी करने लगा. पहले टोटो के बैटरी का चोरी किया और उसके बाद टोटो का चोरी कर अन्य शहरों में बेचने लगा.

—————

/ नीरज कुमार

Loving Newspoint? Download the app now