सवाई माधोपुर/जयपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के चमोली जिले के गरुड़ गांव के पास अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण सवाई माधोपुर के 210 श्रद्धालु पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं। सभी यात्री सात बसों में सवार होकर केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन भारी बारिश से पहाड़ों से गिरे मलबे ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया, जिससे उनकी आगे की यात्रा रुक गई। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
स्थिति की जानकारी मिलते ही कृषि और आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे हुए यात्रियों से फोन पर संपर्क किया और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट धर्मेंद्र से भी बात कर यात्रियों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए। मंत्री मीणा लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। जिस स्थान पर श्रद्धालु फंसे हैं वहां हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
बांग्लादेश में सियासी टकराव: सुधारों की आड़ में चुनाव टले, अवामी लीग पर संकट के बादल!
संचार साथी ऐप का डाउनलोड 50 लाख के पार, 5.35 लाख से अधिक खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाने में मिली मदद
आगरा: बजरंग दल कार्यकर्ताओं का होटल में हंगामा, युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
लखनऊ : 14 अगस्त को सभी 75 जनपदों में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का होगा आयोजन
एक, दो नहीं पूरे 15000… खान सर की कलाई पर स्टूडेंट्स ने बांधी इतनी सारी राखी, Sir बोले- हाथ ही नहीं उठ रहा है!