भागलपुर, 15 अप्रैल . भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास ट्रेन संख्या 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर बीते सोमवार को पथराव की घटना हुई. घटना की सूचना मिलने पर भागलपुर पोस्ट से मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम स्थिति का आकलन करने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पथराव के परिणामस्वरूप कोच संख्या सी2 (सीट संख्या 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया. सौभाग्य से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. पूरी तरह से जांच शुरू कर दी गई है.
अपराधियों की पहचान करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. आरपीएफ अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करने और कानून के अनुसार उनसे निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. जांच के अलावा आरपीएफ पोस्ट भागलपुर के अधिकार क्षेत्र के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय निवासियों को ऐसी कार्रवाइयों के गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
उन्हें बताया जा रहा है कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और इससे यात्रियों की जान को खतरा है. मालदा डिवीजन ने लोगों से सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग करने और रेलवे ट्रैक या स्टेशनों के पास किसी भी संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि की सूचना निकटतम रेलवे अधिकारियों को देने का आग्रह किया है.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile