जींद, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक शिव कॉलोनी स्थित किसान भवन में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष बिंद्र नंबरदार की अध्यक्षता में हुई। बिंद्र नंबरदार ने कहा कि नेपाल से किसानों का डेलीगेशन आया है, जो गांव-गांव हरियाणा में खेतीबाड़ी की जानकारी लेगा। भाकियू की कार्यप्रणाली से प्रभावित नेपाल के किसानों ने कहा कि उन्हें भी भाकियू में शामिल होने का मौका दिया जाए। वहीं पंजाब से आए किसानों को भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही नौगामा खाप व भाकियू द्वारा बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया जाएगा।
नेपाल से आए किसानों को भाकियू द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि जनकपुरी नेपाल के अमित शाह की अध्यक्षता में चार किसानों का डेलिगेशन यहां पर पहुंचा है। जिनमें विनीत शाह, राजन, दिलीप व राकेश कुमार तथा पंजाब से अमरजीत सिंह व लाभ सिंह शामिल हैं। अमित शाह नेपाल ने कहा कि हम भी नेपाल में जाकर हरियाणा की तर्ज पर खेती करना चाहते हैं और वहां जाकर किसान यूनियन को मजबूत बनाने का काम करेंगे। वो खेतीबाड़ी के बारे में जानकारी लेने आए हैं। वो चाहते हैं कि हरियाणा से भी 11 या 20 सदस्यों का डेलिगेशन नेपाल आए। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला, नौ गामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, जयवीर लोहान, चंद्र नंबरदार, ओमप्रकाश, राजेंद्र पहलवान, नफे सिंह ईगराह, प्रदीप, राममेहर गुलकनी, रामराजी ढुल पोंकरीखेड़ी, उमेद रेढु व उमेद जलालपुर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
आज का मेष राशिफल, 6 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में आज का दिन लाभदायक होगा
रिलीज़ के वक्त` कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
Chhagan Bhujbal: अब जाट,पटेल और अन्य समुदाय भी करेंगे आरक्षण की मांग, मराठा रिजर्वेशन पर छगन भुजबल ने सरकार को चेताया
Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट
यूँ ही नहीं` चढ़ाया जाता है शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान