जम्मू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । लाखों भारतीय परिवारों में त्योहारों की खुशियाँ लाने वाली एक ऐतिहासिक घोषणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहिन चंदन ने देश के लिए दोहरी दिवाली लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए चंदन ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में उल्लेखनीय सरलीकरण और कमी पर ज़ोर दिया जो आम आदमी पर वित्तीय बोझ कम करने और इस दिवाली को पहले से कहीं अधिक उज्जवल बनाने के लिए बनाया गया एक कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी के गतिशील नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष सेवा और समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से चिह्नित रहे हैं। चंदन द्वारा दिवाली का बड़ा उपहार बताए गए नवीनतम जीएसटी सुधार प्रत्येक भारतीय तक आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समर्पण को दर्शाते हैं। जीएसटी दरों को सुव्यवस्थित करके और कर के बोझ को कम करके मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि नागरिक अधिक बचत कर सकें समझदारी से खर्च कर सकें और रोशनी के त्योहार को और अधिक खुशी के साथ मना सकें।
वह बताते हैं कि जीएसटी दरों का सरलीकरण और कम होना आम आदमी के लिए एक बड़ा बदलाव है। इस दिवाली, भारत भर के परिवार अपनी जेब में फर्क महसूस करेंगे। कम करों का मतलब है अधिक बचत और अधिक बचत का मतलब है अधिक मुस्कान। यही प्रधानमंत्री मोदी के विजन का सार है—प्रत्येक भारतीय के लिए एक उज्जवल और अधिक समृद्ध दिवाली।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
जिन 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं, अगर उसमें कुछ गलत नहीं तो चुनाव आयोग सार्वजनिक करे लिस्ट, दिग्विजय सिंह की डिमांड
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरनेˈ की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब निर्णायक मोड़ पर विजय शाह प्रकरण, आज अहम सुनवाई
मुख्यमंत्री साय आज दुर्ग जिले के भिलाई दौरे पर
छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा “आदि कर्मयोगी अभियान”