रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार (फॉर्च्यूनर) ने रविवार को बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई। मृतकों में एक महिला, एक युवती और एक बच्चा शामिल है। यह घटना शाम में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे उस पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गये और कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
इस हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दाैरान हरमू-अरगाेड़ा राेड पर वाहनाें की लंबी कतार लगी रही।
डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। एक महिला घायल है। कार को जब्त कर लिया गया है। चालक को पकड़ लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने नेहरू और राहुल गांधी को लिया निशाने पर,कहा- सिंधु का पानी मिलेगा राजस्थान को
3000 साल से ज़िंदा! अमरता का श्राप झेलˈ रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदकर पुलिस को चौंकाया, न्यूयॉर्क टाइम्स में क्यों बनी सुर्खियां?
ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकारˈ भी डरती है
ओडिशा में महिलाओं से जुड़ी हर त्रासदी सरकार की नाकामी को दर्शाती है : नवीन पटनायक