देहरादून, 4 मई . बागेश्वर जिले के धरमघर रेंज अंतर्गत माणा कभड़ा गांव में गुलदार के हमले में एक चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. गुलदार बच्चे को मां के हाथ से छीनकर खाई में ले गया, जहां से कुछ देर बाद उसका शव बरामद किया गया. घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है.
घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. माणा कभड़ा गांव की रहने वाली नीलम देवी अपने चार साल के बेटे नैतिक को शौच के लिए आंगन में बने शौचालय की ओर ले जा रही थीं. तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला किया और मां के हाथ से बच्चे को छीनकर खाई की ओर भाग गया. मां की चीख-पुकार सुनते ही परिजन बाहर आए और ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की. कुछ ही देर में घर से करीब 200 मीटर दूर खाई से बच्चे का शव बरामद किया गया. गुलदार ने बच्चे के गले पर गंभीर घाव किए थे.
वहीं तहसीलदार दलीप सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. पीड़ित परिवार को त्वरित राहत उपलब्ध कराई जा रही है. गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
मृतक बच्चा आंगनबाड़ी में पढ़ता था. परिवार का बड़ा बेटा कक्षा पांच का छात्र है. ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है. रेंजर प्रदीप कांडपाल मौके पर मौजूद हैं और टीम के साथ गुलदार की तलाश की जा रही है.
—-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
सप्ताह में एक बार पेट की सर्विसिंग जरूर करें। ये बीमारी रहेगी कोसों दूर 〥
IPL 2025: दोनों टीमों में हुए कई बड़े बदलाव, यहां जाने KKR vs RR की प्लेइंग XI
गोल मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छम छम पैसों की बरसात, छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी 〥
SBI एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम: हर महीने कमाएं 29,349 रुपये
कोरबा : समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया जायेगा गुणवत्तापूर्ण निराकरण : कलेक्टर