रामगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने जिले के सिद्धो- कान्हू मैदान में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम के दौरान डीसी एवं एसपी अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया । इसके बाद उपायुक्त ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा रामगढ़ जिला भी विकास के इस पुनीत कार्य में कदम से कदम मिलकार उत्तरोतर विकास की ओर अग्रसर है।
रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से एक नई पहल करते हुए आमजनों को आपदा मित्र के तहत् प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी तक रामगढ़ जिला में एक लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके तहत मुख्य रूप से सीपीआर, चेकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फैक्चर, वजपात, डूबने, सदमा लगने, सांप का काटना एवं दुर्घटना इत्यादि का मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कई साकारात्मक प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मनरेगा के तहत रामगढ़ जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह-जुलाई तक 11.24.892 मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध 12,57,791 मानव दिवस सृजन किया गया है, जो 111.81 प्रतिशत है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 52.56 प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक रामगढ़ जिले में अब तक कुल 20682 आवासों की स्वीकृति दी गयी है।अबुआ आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 10999 के विरुद्ध 10645 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक रामगढ़ जिले में अब तक कुल 1639 आवासों की स्वीकृति दी गयी है। प्रधानमंत्री-जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत आदिम जनजाति (बिरहोर) के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में रामगढ़ जिला को कुल 46 आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मुझे सहेली के पापा पसंद है उनके बिना मनˈ नहीं लगता जब हम साथ होते हैं तो..
सिक्कों के गिरने के संकेत: जानें आपके भविष्य के बारे में क्या कहते हैं
दिल्ली में पति ने साधु का वेश धारण कर पत्नी की हत्या की
कानपुर के ड्राइवर की मजेदार कहानी ने किया राम मंदिर का माहौल और भी रंगीन
दमोह में शादी के कार्ड पर छपी गलत जानकारी से युवक गिरफ्तार