गुना, 27 मई . नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को गुना शहर के लोगों को दोपहर में अचानक आई बारिश से कुछ पल की राहत जरूर मिली, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी. बादलों की ओट से निकली फुहारों ने जहां गर्मी से झुलसते लोगों को ठंडी हवा की उम्मीद दी, वहीं बारिश थमते ही हवा में बढ़ी नमी ने असहनीय उमस का रूप ले लिया, जिससे लोग और ज्यादा परेशान हो उठे.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह की आर्द्रता 57 फीसदी और शाम को 36 फीसदी मापी गई. तापमान के इन आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया कि बादलों की यह मेहरबानी केवल नाम मात्र की रही. इस पूरे अंतराल में गर्म हवाओं और चुभती धूप ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया.
वहीं शाम को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ.
हल्की बारिश के दौरान कुछ समय के लिए मौसम सुहाना लगा, लेकिन जैसे ही बूंदें थमीं, हवा में नमी बढ़ गई और चिपचिपाहट ने परेशान कर दिया. इस बदलाव से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा तकलीफ हुई. कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही, जिससे परेशानी और बढ़ गई.
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है. नौतपा के प्रभाव में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन ठोस राहत की उम्मीद मानसून की पहली बौछारों से ही की जा सकती है. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग बाहर निकलते समय पर्याप्त पानी पिएं और सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें. गुना जिले के ग्रामीण अंचलों में भी ऐसी ही स्थिति रही.
—————
/ अभिषेक शर्मा
You may also like
अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट टीम में चयन: क्या है कारण?
आज का राशिफल 29 मई 2025 : मिथुन,कन्या और मकर राशि को आज शुभ योग का मिलेगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
आज का वृषभ राशि का राशिफल 29 मई 2025 : कार्यस्थल में अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, आपको हर प्रकार का लाभ होगा
आज का मेष राशि का राशिफल 29 मई 2025 : भविष्य की योजनाएं बनाएंगे और पैसों की बचत कर पाएंगे
अमेरिका की टॉप-10 सरकारी यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? जानें कितनी है इनकी फीस