नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। इस घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि मंत्रियों के समूह (जीओएम) को दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना और कुछ चुनिंदा वस्तुओं के लिए विशेष दरों का प्रस्ताव दिया गया है।
प्रधानमंत्री ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में कहा कि जीएसटी सुधार दीपावली तक लागू हो जाएंगे, जिससे कर का बोझ काफी कम होगा और छोटे उद्योगों को लाभ होगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीओएम के साथ इस प्रस्ताव को साझा किया गया है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार का प्रस्ताव तीन बिंदुओं पर आधारित है, संरचनात्मक सुधार, दरों को युक्तिसंगत बनाना और जीवन को आसान बनाना। मंत्रालय के प्रस्ताव में आम आदमी की जरूरत की वस्तुओं और आकांक्षात्मक वस्तुओं पर करों में कमी शामिल है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी प्रणाली के तहत दो स्लैब ‘मानक और योग्यता’ का प्रस्ताव दिया है, जबकि विशेष दरें केवल कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर ही लागू होंगी। इस समय जीएसटी की 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार स्तरीय संरचना है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक सितंबर में होने की उम्मीद है, जिसमें दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रिसमूह के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / पवन कुमार
You may also like
सिंह संक्रांति 2025: सूर्य देव का सिंह राशि में प्रवेश, 17 अगस्त को बन रहा है शुभ संयोग
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत काˈ कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
Parallel Web Systems: Elon Musk ने किया था बाहर, अब पराग अग्रवाल ने शुरू किया AI का बड़ा खेल!
रात को सोने से पहले भूलकर भी न पिएंˈ पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
तावीज बंधवाने गए थे, दिल्ली में मौलवी का वह कमरा कैसे बन गया 6 की 'कब्रगाह'!