मंडी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के आपदा प्रभावित उपमंडल थुनाग के एसडीएम रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण बुरी तरह से प्रभावित सराज क्षेत्र में जल, सड़क, बिजली व अन्य आधारभूत सेवाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उपमंडल थुनाग में कुल 143 जल योजनाएं प्रभावित हुई थीं। इनमें से 140 योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं। 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल सुविधा पूर्ण रूप से तथा 22 पंचायतों में आंशिक रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है। सराज में कुल 117 सड़कों को नुकसान पहुंचा था। इनमें से 36 सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं, जबकि अन्य का बहाली कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बहाली के लिए 13 एलएंडटी मशीनें, 32 जेसीबी, 12 टिपर/डंपर, 2 एयर कंप्रेसर, 2 ट्रैक्टर आदि मशीनरी तैनात की गई है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का कार्य जोरों पर है। सराज क्षेत्र में आपदा से कुल 202 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए थे। जंजैहली विद्युत उपमंडल के अंतर्गत इनमें से 187 ट्रांसफार्मर को पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। शेष 15 पर कार्य जारी है जबकि छतरी क्षेत्र (इलेक्ट्रिकल डिवीजन करसोग) में सभी ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए हैं। आज रविवार को शिल्हीबागी सेक्शन के तहत शिवा तथा खरधान गांवों में विद्युत लाईनों की मरम्मत की गई। इसके अलावा केलोधार सेक्शन के तहत खनियारी गांव व बगस्याड के विभिन्न क्षेत्रों में, डीपीएफ हलीनू, थुनाग सेक्शन के देजी क्षेत्र (ब्रकवाली) में ट्रांसफार्मर बहाली तथा जंजैहली सेक्शन के भलवाड़ में 22केवी एचटी लाइनों की मरम्मत का कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन आज उपप्रधान और संबंधित पटवारी के साथ जरोल क्षेत्र के भनवास, घस्नु, रोड और घड्यार गांवों में पहुंचा। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों को नकद और सामग्री रूप में राहत प्रदान की गई। रैनगलू में स्वास्थ्य विभाग के दल ने राहत शिविर में पहुंचकर वहां रहने वाले प्रभावितों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाएं इत्यादि भी उपलब्ध करवाई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
पहलगाम में जो हुआ वह शर्मनाक... भारत और पाकिस्तान के मैच के रिश्तों को लेकर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली?
मोर्ने मोर्कल और रयान टेन डोशेट की हो सकती है छुट्टी, गौतम गंभी को मिल सकते हैं और मौके- रिपोर्ट
गौतम गंभीर कर रहे 'इंजरी रिप्लेसमेंट' की वकालत, स्टोक्स ने बताया 'हास्यास्पद'
Sawan 2025: तीसरे सोमवार को बन रहा आज दुर्लभ संयोग, जान ले आप भी इसके बारे में
प्रेम और कारीगरी का अद्वितीय संगम है जयपुर का सिसोदिया रानी बाग, 3 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को देख आप भी निकल पड़ेंगे घूमने