चतरा, 14 अप्रैल . पत्थलगडा सहित कई प्रखंडों में सोमवार को दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई. बेमौसम हुई बारिश से सुखी बकुलिया नदी में जान आ गई. साथ ही खेत खलिहान जल मग्न हो गए. दोपहर एक बजे के बाद डेढ़ घंटे तक आंधी और पत्थर के साथ झमाझम बारिश हुई. दो घंटे तक ग्रामीण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
नावाडीह के सिकीटांड में वज्रपात होने सै मनरेगा बागवानी में आग लग गई. बारिश के कारण सूखी बकुलिया नदी में पानी उतर आया. पत्थलगडा में बैसाख माह में भादो सा नजारा दिखा. खेतों में लगे गरमा फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. खेतों में काटकर रखे गेहूं सहित अन्य फसल बारिश से पूरी तरह भींग गए. खेतों में बारिश का पानी जमा होने से सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश से आम और महुआ के उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना बढ़ गई है.
—————
/ जितेन्द्र तिवारी
You may also like
ऑबामेयांग के लेट गोल की बदौलत अल क़दीसिया ने अल नस्र को 2-1 से हराया
भारत की 15 सदस्यीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए तैयार
बांग्लादेश में हिंदू नेता के साथ दरिंदगी, घर में घुसकर किया अपहरण और पीट-पीटकर मार डाला, परिवार ने सुनाई कहानी
कॉकरोच भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय
कैल्शियम के फायदे और नपुंसकता के लिए प्रभावी नुस्खा