धुबड़ी (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के गोसाईगांव अनुमंडल अंतर्गत सिमुलतापुर पुलिस चौकी के अधीन श्रीरामपुर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर पुलिस ने असम के विभिन्न हिस्सों से पुराना लोहा एवं अन्य कबाड़ ले जा रहे सैकड़ों मालवाहक ट्रकों को पिछले 5 से 7 दिनों से रोके रखा है।
ट्रक चालकों के अनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज और जीएसटी बिल उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस ने दस्तावेजों की जांच के नाम पर ट्रकों को जब्त कर रखा है। चेक पोस्ट के पास शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से चालक गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भोजन की कमी के कारण भी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।
चालकों ने बताया कि सामान भेजने वाले मालिकों ने सभी वैध कागजात मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद इतने लंबे समय से ट्रकों को रोके जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्या कोई प्रशासनिक या अन्य रहस्य है, इसे लेकर अब संदेह गहराने लगा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
शिवजी ने क्योंˈ तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान
नदी के पानीˈ पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
आज का राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष, कन्या और धनु को वसुमान योग से होगा धन लाभ, मन की मुराद हो सकती है पूरी
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश