फरीदाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है। यमुना में बहने वाले पानी में 20 हजार क्युसेक पानी की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को यमुना में बहने वाला पानी 91 हजार क्युसेक तक पहुंच गया था, जो अब घटकर 79 हजार क्युसेक पर आ गया है। सिंचाई विभाग का कहना है कि आज बुधवार दिन में पानी का स्तर कम हो सकता है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अरविन्द शर्मा ने बताया कि 19 अगस्त को दिल्ली ओखला बैराज से 91 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जिसके चलते अभी भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। लेकिन अब यमुना में बहने वाले पानी में 20 हजार के करीब क्यूसेक पानी की गिरावट दर्ज की गई है। विभाग को उम्मीद है कि दिन में पानी का जल स्तर और भी कम हो सकता है। उल्लेखनीय है कि यमुना का जलस्तर बढऩे के चलते मोहना – मंझावली के इलाके में फसलों में पानी भर गया है, जिसके कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में फसल को भारी नुकसान हो गया है। सबसे ज्यादा नुकसान यमुना के साथ निचले इलाके में लगाई गई फसलों को हुआ है। धान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब चुकी है, किसानों का भारी नुकसान हुआ है। गांव मोहना के रहने वाले राकेश अत्री ने बताया कि यमुना के साथ उन्होंने पांच एकड़ में धान की फसल लगाई थी। जो पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। वहीं डीसी विक्रम सिंह यादव का कहना है कि यमुना के पानी को लेकर अधिकारी लगातार नजर रख रहे है। यमुना के साथ लगते 18 गांव थाना छांयसा व तिंगाव के बाढ ग्रस्त क्षेत्र के अलीपुर, कबुलपुर, इस्माइलपुर, ददसिया, किड़ावली, दलेलपुर, लालपुर, भसकौला, महावतपुर, मौजाबाद, कबूलपुर, मंझावली, घरोड़ा और मोहना सहित दूसरे गांव में मुनादी कराई जा रही है। अभी तक 50 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
India vs Pakistan Asia Cup : क्रिकेट की सबसे बड़ी टक्कर के 5 दिलचस्प फैक्ट्स
चोरी के 120 मोबाइल बरामद
फर्जी एप्प के माध्यम से एसपी के सरकारी नंबर से कॉल कर ठगी करने वाला दो साइबर ठग गिरफ्तार
बारिश से बढ़ा नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर, खोले गए 5 गेट, इंदौर में गिरा मकान
उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में 3 लाख 7 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत