Next Story
Newszop

अलवर में मेरठ जैसा मामला : नीले ड्रम में युवक का शव, पत्नी व बच्चे लापता

Send Push

अलवर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के खैरथल-तिजारा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसी वारदात सामने आई है। एक घर की छत पर रखे नीले ड्रम में युवक का शव बरामद हुआ है। शव को गलाने के लिए उस पर नमक भी डाला गया था। मृतक की पत्नी, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा फिलहाल लापता हैं। यह मामला किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रविवार दोपहर करीब 3 बजे सामने आया।

डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक की पहचान हंसराम उर्फ सूरज (निवासी नवादिया नवाजपुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मकान से दुर्गंध आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव मिला, जिस पर नमक डाला गया था। हंसराम की गला रेतकर हत्या की गई थी।

डीएसपी ने बताया कि हंसराम अपने परिवार के साथ यहां किराए पर रह रहा था। करीब डेढ़ महीने पहले उसे छत पर बना कमरा किराए पर दिया गया था। वह ईंट-भट्टे पर मजदूरी करता था। मकान मालिक का बेटा जितेंद्र ने ही उसे कमरा दिलाया था। हंसराम नशे का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था। शनिवार से ही हंसराम की पत्नी सुनीता और उसके तीन बच्चे लापता हैं। वहीं मकान मालिक राजेश शर्मा का बेटा जितेंद्र भी उसी दिन से गायब है। घर में केवल राजेश की पत्नी मिथलेश और 14 वर्षीय पोता मौजूद मिले।

मिथलेश ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र की पत्नी की मृत्यु लगभग 12 साल पहले हो चुकी थी। उसके पति राजेश शर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी हैं और वे 2-3 दिन में कभी-कभार घर आते हैं। शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर वह बाजार गई थी। लौटने पर उसने देखा कि सुनीता और उसके बच्चे घर पर नहीं थे। देर शाम तक जितेंद्र भी वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह जब घर से बदबू आने लगी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now