राजगढ़, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती है, सड़कों के माध्यम से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचती है। हमारी सरकार की प्राथमिकता गांव- गांव तक विकास पहुंचाना है। यह बात मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने शनिवार को विकासखंड ब्यावरा में 3 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कही।
राज्यमंत्री पंवार ने 86 लाख 49 हजार रुपये की लागत से ग्राम झरखेड़ा में पाड़ली मार्ग से खरेटिया हनुमान मंदिर तक सीसी रोड़ और दो करोड़ 51 लाख रुपये की लागत के गिंदौरहाट, भगोरा और बैलास मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रही है वहीं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित और समृद्व मध्यप्रदेश की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने ग्रामीण अंचलों के विकास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवनरेखा होती है। यह केवल सड़कें नही, बल्कि ग्रामीण समृद्वि की नई राह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के तहत ग्रामीण अंचलों में लगातार नई सड़कें, स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यह सब जनहितैषी नीतियों का परिणाम है, जिससे गांवों का स्वरुप बदल रहा है और ग्रामीण जनता समृद्वि की ओर अग्रसर है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, मंडल अध्यक्ष राजू यादव सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो