नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने गुरुवार को समयपुर बादली अंडरपास, मिंटो ब्रिज, तिलक ब्रिज और प्रह्लादपुर पुल का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जहां हर बारिश में पानी भर जाता था, अब वहीं से ट्रैफिक भी बिना रुके गुजर रहा है। यह बदलाव यूं ही नहीं आया है, हमारी सरकार लगातार जलभराव को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आम आदमी पार्टी (आआपा) के कुशासन और लापरवाही से बर्बाद हुई दिल्ली को सुधारने में दिन-रात जुटी है।
उधर, आआपा विधायक संजीव झा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार फेल हो चुकी है। सड़कों पर नदियां बह रही हैं और लोग उस जलभराव में नाव चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल बारिश की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन तमाम मौतों की जिम्मेदारी किसकी है? झा ने कहा कि भाजपा सरकार और मंत्रियों की रोज रील निकलती है, लेकिन काम कोई नहीं कर रहा है। भाजपा सरकार ने दिल्ली के आधे से ज्यादा नालों की सफाई नहीं कराई है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Indore: रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की नई प्लेटफॉर्म व्यवस्था लागू, यात्रा करने से पहले हो जाएं अपडेट, नहीं तो होना पड़ेगा परेशान...
योगी की माता प्रसाद पांडेय को नसीहत, इस उम्र में दुश्मनी छोड़ भोजन कराइए, ब्रजेश पाठक ही काम आएंगे
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को: सजे देवालय— चारदीवारी आने वाले हैं बांके बिहारी
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देश में जश्न का माहौल : नीरजा
पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को: जयपुर में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल