चंडीगढ़, 23 मई . कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के बर्बर आक्रमण में वीरगति को प्राप्त भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के हरियाणा स्थित आवास पर पहुंचकर असम सरकार के राजस्व एवं आपदा मंत्री केशव महंत ने शुक्रवार को असम सरकार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.
पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकवादियों के बर्बर हमले में प्राण गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए असम सरकार के निर्णय के तहत मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के प्रतिनिधि के रूप में राजस्व मंत्री महंत ने हरियाणा के करनाल स्थित नरवाल के आवास पर पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार के प्रति असम सरकार की ओर से संवेदना प्रकट की.
राजस्व मंत्री ने शहीद के पिता राजेश नरवाल, काका हावा सिंह, माता आशा नरवाल और बहन सृष्टि नरवाल से मुलाकात की. उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का विशेष शोक पत्र और शहीद के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने तथा असम की जनता की ओर से प्रत्येक को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का असम सरकार के कैबिनेट ने निर्णय लिया था. उक्त निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्य मंत्रिमंडल के एक सदस्य को प्रत्येक शहीद के घर जाकर मुख्यमंत्री की ओर से उनके परिवारों को श्रद्धांजलि देने, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने तथा वित्तीय सहायता के चेक जारी करने की जिम्मेदारी सौंपी है.
इसी कड़ी में राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री केशव महंत आज करनाल पहुंचे. शहीद लेफ्टिनेंट नरवाल के पिता राजेश नरवाल और काका हावा नरवाल को मंत्री महंत ने असमिया गामोछा देकर उनका सम्मान किया.
इस मौके पर असम सरकार के मीन और आबकारी विभाग के आयुक्त सचिव राकेश कुमार और करनाल सदर महकमा के मजिस्ट्रेट अनुभव मेहता आदि उपस्थित थे.
—————
शर्मा
You may also like
लखीमपुर खीरी में मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
ग्रीन टी पीने का सही समय: जानें इसके फायदे और नुकसान
शिमला दुष्कर्म-हत्या मामले में 8 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा
रात में दही खाने के फायदे और नुकसान
विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचें! हार्वर्ड ग्रेजुएट ने भारतीयों को चेताया, कहा- 'US-UK और कनाडा में नहीं हैं जॉब'