मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया थाना क्षेत्र एक गांव में शुक्रवार की देर रात घरेलू विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार काे बताया कि हलिया गांव स्थित बसकुड़िया मजरे में शुक्रवार रात संताेष (35) पत्नी पिंकी सोनकर के साथ खाना खाने के बाद कमरे में जाकर साे गया। परिजनाें से पता चला कि रात में दाेनाें के बीच कहासुनी हाे गई और बाद में पत्नी के साे जाने पर पति संताेष ने फांसी लगा ली।
रात में पानी पीने के लिए उठी पत्नी ने जब पति का शव फांसी पर लटका देखा ताे इसकी जानकारी उसने परिवार काे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर जान दी है। वहीं, मृतक की पत्नी पिंकी की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
(अपडेट) प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा
दुनिया के 10 सबसे ज़हरीले और ख़तरनाक सांप कौन से?
हिसार : दयानंद कॉलेज में तकनीकी प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी ने जाना प्रभावितों का दुख दर्द, गगल एयरपोर्ट पर की तीन अलग अलग बैठकें
महिला एशिया कप के सुपर-4 में अजेय अभियान जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम