झाबुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रतिष्ठित “आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024” से पुरस्कृत किया गया है। उक्त पुरस्कार नई दिल्ली मे आयोजित एक भव्य समारोह में भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उक्त सम्मान भारत सरकार के पंचायती राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व वेला में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित जिले के विकासखंड थांदला के सर्वोदय संकुल स्तरीय संगठन को प्रदान किया गया प्रतिष्ठित आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार 2024 संगठन द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक नेतृत्व के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। सर्वोदय संकुल संगठन द्वारा क्षेत्र में महिला स्व-सहायता समूहों को एकजुट कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में किए गए सफल प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदान किया गया है। सर्वोदय महिला संघ की श्रीमती वीका भूरिया एवं श्रीमती सीता मुनिया द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
सारा जेसिका पार्कर ने कैरी ब्रैडशॉ को कहा अलविदा, भावनात्मक नोट साझा किया
मप्रः निमाड़ के किसानों से सीधे जुड़ा इज़राइल
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन: प्यार और करियर में बड़ा धमाका!
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का दिल्ली में निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
कोबरा ने कन्नौज के किशोर को डसा, डॉक्टरों ने लगाए 76 इंजेक्शन... फिर जो हुआ, उसे कहेंगे 'चमत्कार'