राजगढ़,28 मई . तलेन थाना क्षेत्र के इकलेरा रोड़ पर किराए के मकान में रहने वाला 35 वर्षीय अतिथि शिक्षक बुधवार सुबह पेड़ की शाखा काटने के दौरान हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार ग्राम रोशलाजागीर हालमुकाम इकलेरा रोड़ स्थित किराए के मकान में रहने वाला कमलेश (35)पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इस संबंध में जानकारी सामने आई है कि युवक पाड़ल्यादान गांव में अतिथि शिक्षक के रुप में कार्यरत था. युवक निवासरत मकान के सामने लगे नीम के पेड़ की शाखाएं काट रहा था, तभी पेड़ के उपर से निकली 11 केव्ही.लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइन को बंद करवा कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है .
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
अलवर में धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने मचाई तबाही! पेड़-पौधे उखड़े, कई जगह गिरे बिजली के खंभे
8 जून से सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन: इन राशि वालों के जीवन में आएगा बड़ा मोड़
अफगान नागरिकों के लिए भारत का नया वीज़ा मॉड्यूल लागू, पुराना ई-इमर्जेंसी वीज़ा बंद
ओडिशा के जंगल से 8 लाख का नक्सली कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन गिरफ्तार, एके-47 बरामद
कांग्रेस केवल बंगाली मूल के मुस्लिमों की संप्रदायिक पार्टी : डॉ. औवल