फतेहपुर, 23 मई . जिले में शुक्रवार को पति से झगड़े के बाद एक महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. घटना में दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई. वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
असोथर थाना क्षेत्र के राजाराम का डेरा मजरे जरौली गांव निवासी धीरेंद्र पाल की शादी थाना क्षेत्र के हरनवां गांव की निवासी रेनू से 5 साल पहले हुई थी. है. दंपति के दो मासूम पुत्र कृष्ण (03) व प्रशांत (01) थे.
ग्रामीणों ने बताया कि पति से घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद महिला दोनों बच्चों को साथ लेकर घर से निकल गई. कुछ ही दूर स्थित एक कुएं के पास पहुंची और दोनों बच्चों को साड़ी के पल्लू में बांधकर कुएं में छलांग लगा दी.
महिला के बाहर जाने के बाद परिजन भी पीछे से गये लेकिन तब तक महिला कुएं में कूद चुकी थी.यह देख परिजनों के शोर-शराबे पर ग्रामीण भी मौके पर दौड़कर पहुंचे और आनन-फानन ग्रामीण कुएं में उतरकर महिला को बाहर निकाला. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसेे नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चों की मौत से परिजनों में मातम छा गया.
थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
अमेरिकी परमाणु लाइसेंसिंग को तेजी से बढ़ाएगा आगे, ट्रम्प ने एआई बूम और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने को भी कहा...
आरबीआई समर इंटर्नशिप 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
पापुआ न्यू गिनी के आदिवासी: मानव मांस खाने की अनोखी परंपरा
इटावा में घरेलू हिंसा का खौफनाक वीडियो वायरल, पति ने पत्नी को पीटा
Rajasthan: गुर्जर आंदोलन की आहट, गुर्जर महापंचायत का हो चुका ऐलान...