नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । संसद के मानसून सत्र शुरू होने से कुछ समय पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से एकता की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक दलों के मत अलग हों, लेकिन देशहित में सभी का मन एक होना चाहिए। उन्होंने सभी दलों से संसद से सकारात्मक संदेश देने का आह्वान किया। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री ने परंपरागत रूप से मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने हालिया सैन्य, अंतरिक्ष और आर्थिक प्रगति से जुड़ी उपलब्धियां का भी उल्लेख किया। उन्होंने इस सत्र को राष्ट्र के लिए एक गौरवपूर्ण विजयोत्सव बताया और कहा कि यह भारत की उपलब्धियों के गुणगान का समय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का तिरंगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लहराने के कारण देश को आज गर्व की अनुभूति हो रही है। संसद को चाहिए कि वह इन गौरव के पलों का एक स्वर में यशगान करे ताकि आगे की पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके। उन्होंने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर में गए भारतीय प्रतिनिधिमंडलो की भूमिका की सराहना की, जिसने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब किया। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे एकता की इसी ताकत को आगे बढ़ाएं और कहा, “दलहित में मत न मिले लेकिन देशहित में मन जरूर मिले।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया ने भारत की सैन्य क्षमता का परिचय देखा है। आतंक के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने अपना शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। इसमें दिखे भारत के सैन्य हथियारों से अब ‘मेड इन इंडिया’ की ताकत से दुनिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सत्र विजय भाव से ओतप्रोत रहेगा, जिससे सेना को बल मिलेगा, देशवासियों को प्रेरणा मिलेगी, रक्षा उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में अब नक्सलवाद का दायरा लगातार सिमट रहा है कई जिले गर्व से मुक्ति की सांस ले रहे हैं। संविधान की जीत हो रही है। आर्थिक क्षेत्र में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश की महंगाई दर दो प्रतिशत है और इससे आम लोगों को राहत मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीआई ने फिनटेक के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाई है और भारत में दुनिया में सबसे अधिक फिंच इनोवेशन हो रहे हैं। वैश्विक रिपोर्टों के अनुसार 90 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ गए हैं और भारत को ट्रेकोमा से मुक्त घोषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। यह एक महीने चलेगा। कल इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें सरकार ने सभी दलों से सहयोग की अपील की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा से 'बिल्स ऑफ लैडिंग 2025' विधेयक पास
बिहार : 'सिम बॉक्स' साइबर फ्रॉड गिरोह के मुख्य सरगना समेत छह गिरफ्तार, कई देशों से जुड़े तार
चमोली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से ग्रामीणों को मिल रहा मुफ्त राशन, केंद्र सरकार का जताया आभार
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
पुत्र मोह में भूपेश ने पूरी कांग्रेस को झोंका,प्रदेश की जनता बहकावे में नहीं आने वाली : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन