Next Story
Newszop

अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को मारी गोली

Send Push

पूर्वी चंपारण,20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर में बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सीएसपी पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की है।घटना कवलपुर पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित CSP केंद्र की है।

बताया गया कि उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियाें ने सीएसपी संचालक रामपुकार सहनी को गोली मार रुपये लूटने की कोशिश की हालांकि सीएसपी संचालक रामपुकार सहनी ने उनका डटकर मुकाबला किया,जिसके बाद अपराधियों ने सीएसपी संचालक काे गोली मार कर फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी जैसे सीएसपी में घुसे संचालक ने विरोध करने की कोशिश की। तभी एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर गोली दाग दी, जिसमे संचालक गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा और अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना के बाद लोग भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे।लोगों की मदद से सीएसपी संचालक को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही तुरकौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया।

घटनास्थल से खोखे और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस लगातार इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।पुलिस का भी मानना है,कि घटना में अपराधियो से सीएसपी संचालक से भिडंत होने के कारण अपराधी रूपये लूटने में विफल रहे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने लूटकांड का उद्भेदन करने के लिए सदर डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है।टीम को कुछ सुराग मिले है,जिसके बाद अपराधियो के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now