Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हनुमानगढ़ में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे दो मंत्री

Send Push

हनुमानगढ़, 6 अप्रैल . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित यात्रा को लेकर हनुमानगढ़ में तैयारियां तेज़ हो गई हैं. इस संबंध में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सात अप्रैल को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. दोनों मंत्री विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें करेंगे.

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सात अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचेंगे. सोमवार सुबह 11 बजे वे लखूवाली हैड पहुंचकर घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की आठ अप्रैल को प्रस्तावित यात्रा को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में लखूवाली, जी.डी.सी., लोहागढ़ हैड, घग्घर नदी विजिट की तैयारियों पर चर्चा होगी.

बैठक उपरांत मंत्री रावत लोहागढ़ हैड का निरीक्षण कर गंगानगर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री की यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद वे शिवपुर हैड का भी दौरा करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

मंत्री रावत आठ अप्रैल को हरिके (पंजाब) स्थित हेलिपैड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगवानी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ हरिके हैड, मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर, इंदिरा गांधी नहर, लोहागढ़ हैड, लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल और घग्घर नदी पुल आदि का निरीक्षण करेंगे. वे शिवपुर हैड सहित अन्य स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे.

इधर, ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर भी सात अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे श्रीगंगानगर से दोपहर 3:30 बजे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस आएंगे. यहां अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के बाद मंत्री नागर शाम 7 बजे सूरतगढ़ थर्मल गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे.

अगले दिन आठ अप्रैल को ऊर्जा मंत्री दोपहर 2 बजे लखूवाली हेलीपैड से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ विभिन्न निरीक्षणों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों में व्यापक तैयारियां चल रही हैं, ताकि निरीक्षण और कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सकें. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्थलों पर समय से पूर्व तैयारियां पूर्ण करें.

————–

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now