रीवा, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ में रविवार शाम एक तेज रफ्तार बस बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है.
जानकारी के अनुसार, रीवा से यात्रियों को लेकर बस सेमरिया जा रही थी. रविवार शाम करीब चार बजे ग्राम हरदुआ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस पलट गई और यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेमरिया थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तोमर
You may also like
सुरेश रैना का CSK टीम पर फूटा गुस्सा, हरभजन सिंह भी बोले-ऑक्शन में ही कर दी थी गलती
शाहीन भट्ट ने अपने प्यार का किया खुलासा, ईशान मेहरा के साथ साझा की तस्वीरें
बच्चे के जख्मों पर नर्स ने भर दी feiquick. सर्जरी के बाद किया ऐसा हाल, हुई सस्पेंड ι
'इटावा सफारी पार्क' में 'रूपा' ने चार शावकों को दिया जन्म, 21 हुई बब्बर शेरों की संख्या
वित्त वर्ष 2025 में भारत का चमड़ा और फुटवियर निर्यात 25 प्रतिशत बढ़कर 5.7 बिलियन डॉलर पर पहुंचा