Next Story
Newszop

गांजा तस्करी में दो बदमाशों को पकड़ा: 5.740 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त

Send Push

जयपुर, 17 अप्रैल . जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी (उत्तर) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गांजा तस्करी में दो बदमाशों को पकड़ा है. कार में डिलीवरी लेकर आए दोनों बदमाशों को नाकाबंदी के समय पकड़ा. पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 5.740 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी (उत्तर) ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में आरोपित शंकर लाल (36) निवासी दांतारामगढ़ सीकर हाल कोटपूतली और रोशन रैगर (32) निवासी जगदीश नगर मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया. डीएसटी नॉर्थ को मुखबिर से सूचना मिली. दिल्ली की ओर से हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में गांजे की तस्करी कर जयपुर लाई जा रही है. डीएसटी ने जयसिंहपुरा खोर पुलिस की मदद से मानबाग तिराहा पर नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने नाकाबंदी में संदिग्ध कार को रुकवा कर चेकिंग की. सर्च में कार में गांजा रखा मिलने पर दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपिताें ने 5.740 किलोग्राम गांजा शीशराम कसाना से खरीदकर कार से डिलीवरी लेकर जयपुर आना कबूल किया.

—————

Loving Newspoint? Download the app now