जयपुर, 17 अप्रैल . जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी (उत्तर) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गांजा तस्करी में दो बदमाशों को पकड़ा है. कार में डिलीवरी लेकर आए दोनों बदमाशों को नाकाबंदी के समय पकड़ा. पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से 5.740 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और डीएसटी (उत्तर) ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में आरोपित शंकर लाल (36) निवासी दांतारामगढ़ सीकर हाल कोटपूतली और रोशन रैगर (32) निवासी जगदीश नगर मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया. डीएसटी नॉर्थ को मुखबिर से सूचना मिली. दिल्ली की ओर से हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार में गांजे की तस्करी कर जयपुर लाई जा रही है. डीएसटी ने जयसिंहपुरा खोर पुलिस की मदद से मानबाग तिराहा पर नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने नाकाबंदी में संदिग्ध कार को रुकवा कर चेकिंग की. सर्च में कार में गांजा रखा मिलने पर दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपिताें ने 5.740 किलोग्राम गांजा शीशराम कसाना से खरीदकर कार से डिलीवरी लेकर जयपुर आना कबूल किया.
—————
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को