लखनऊ, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर बुधवार काे युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद काे आग लगा ली। स्थाीनीय लोगों ने उसे बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गौतमपल्ली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार अम्बष्ट ने बताया कि युवक की पहचान अलीगढ़ के टीन वाली मस्जिद के पीछे रहने वाले योगेंद्र उर्फ बॉबी के रूप में हुई है। भाई गड्डू ने बताया कि योगेंद्र का गांव के ही रहने वाले दानिश और उसके भाईयाें से छह लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा है। उसने कई बार अपने पैसे दानिश, भाई वसीम, नाजिम से मांगे पर उन लोगों ने उसे गाली देकर भगा दिया। जान माल की धमकी भी दी।
इस मामले में जब उसने पुलिस से शिकायत की तो वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित योगेंद्र अपने भाई और गांव की परिचित एक महिला के साथ अखिलेश यादव से मिलने के लिए बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचा था। महिला और गड्डू कार्यालय के अंदर चले गये इसी बीच मौका पाकर योगेंद्र ने कार्यालय के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लग लिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से उसे आग से बचाकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकरी सम्बंधित जिले की थाना पुलिस को दे दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Ayushman Card: आयुष्मान कार्डः इस तरह से पता कर सकते हैं आप भी शहर के रजिस्टर्ड अस्पताल के बारे में
प्यार में पड़ने के` बाद क्या वाकई बढ़ने लगता है वजन जानिये क्या कहती है स्टडी
हिंसा के बाद पहली बार पीएम मोदी मणिपुर पहुंचे, बीते 28 महीनों में ऐसे बदलते रहे हालात
डरबन सुपरजायंट्स ने एडेन मारक्रम को बनाया कप्तान, ड्रामैटिक वीडियो से किया ऐलान
लिवर की खराबी का` पक्का रामबाण उपाय वो भी सिर्फ 15 दिनों में, जरूर पढ़े और शेयर करे