Next Story
Newszop

सांसद कला महोत्सव सेठ ने पांच बच्चों को दिया सर्टिफिकेट

Send Push

रांची, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पिछले कई दिनों से चल रहे सांसद कला महोत्सव में सोमवार को रांची के डीएवी गांधीनगर, टॉरियन वर्ल्ड स्कूल, जिला स्कूल, डीपीएस स्कूल में सोमवार को यह प्रतियोगिता आयोजित की गईl सांसद कला महोत्सव के तहत रांची में चल रहे पेंटिंग कॉर्निवाल में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम को लेकर कैनवास पर आकृतियां उकेरी।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सभी स्कूलों में बच्चों का उत्सववर्धन करते हुए कहा इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी बच्चे ऑपरेशन सिंदूर और देशभक्ति से प्रेरित होकर एक से बढकर एक खूबसूरत पेंटिंग बना रहे हैं।

सेठ ने बताया कि इन सभी पेंटिंगों को हमारे सरहद पर रहने वाले वीर जवानों को भेजी जाएगी।

कार्यक्रम में सेठ ने पांच सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया।

इस अवसर पर रमेंद्र कुमार, राजीव सहाय, मनोज गुप्ता, धनंजय कुमार, रजनीश रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now