भोपाल, 28 मई . मध्य प्रदेश में नौतपा का असर बेअसर दिखाई दे रहा है. भीषण गर्मी की बजाय तीसरे दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहा. भोपाल-उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा. वहीं आज बुधवार को भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट है. कुछ जिलों में आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के आसपास दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है. वहीं, एक ट्रफ प्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ की ओर जा रही है. इस वजह से प्रदेश में आंधी-बारिश वाला मौसम है. 31 मई तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है. बुधवार के लिए भी कई जिलों में आंधी चलने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच शामिल हैं. यहां हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है.
प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई. भोपाल में बारिश से पहले तेज गर्मी और उमस वाला मौसम रहा. भोपाल में पारा 40.2, ग्वालियर में 40.1 डिग्री, इंदौर में 35.6 डिग्री, उज्जैन में 37.7 डिग्री और जबलपुर में 38.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 41.5 डिग्री, नौगांव में 41.4 डिग्री, सागर में 41.2 डिग्री, गुना-दमोह में 40.8 डिग्री और शिवपुरी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा में सबसे कम 34 डिग्री दर्ज किया गया. धार-सिवनी में 34.8 डिग्री, बैतूल में 34.5 डिग्री और पचमढ़ी में 34.2 डिग्री रहा. वर्ष 2024 में नौतपा के तीसरे दिन यानी 27 मई को गर्मी की बात करें तो पारा 48.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
मुख्यमंत्री ने की आयुक्तों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस
डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम माना – बलबीर
वित्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे रामेश्वर और सूर्यकांत
मंडलाः जल जीवन मिशन के केन्द्रीय दल ने हालोन डेम के इंटेकवेल का निरीक्षण किया
ग्वालियरः विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू, कृषि वैज्ञानिकों के दलों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना