रायपुर, 07 मई . छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे ऑपरेशन में करीब 22 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने अभी 15 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है . मुठभेड़ अभी चल रही है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है. यहां अब तक 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि, मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. वही एडीजी नक्सल ऑपरेशन, सीआरपीएफ आईजी और बस्तर आईजी भी ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं. डीआरजी , कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ की टीमें लगातार नक्सलियों को जवाब दे रही हैं.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित पहाड़ियों में 21 अप्रैल को ‘मिशन संकल्प’ नाम से अभियान शुरू किया गया, जिसमें लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं. कर्रेगुट्टा इलाके में डीआरजी , सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स की सयुंक्त टीमें बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं. पहाड़ी और दुर्गम इलाके में सुरक्षाबलों की सतत मौजूदगी ने नक्सलियों पर दबाव बढ़ा दिया है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
EPFO Salary Hike : प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होगा इजाफा! ˠ
दरिंदे सैयद नसरूर ने काट दिए तीन गायों के थन, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग ˠ
गौतम गंभीर की 3 बड़ी कमियां, जो बन रही हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित और विराट भी हुए प्रभावित ˠ
बाइक से अजगर को घसीटने का वीडियो: वन विभाग की जांच शुरू
उज्जैन में पति और दो पत्नियों के बीच अनोखी सुलह का मामला