प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के डीडीयू जीआरपी थाने की टीम ने बुधवार को दो युवकों के कब्जे से लगभग 4 लाख 47 हजार 781 रुपये की चांदी बरामद की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में वाराणसी के कोतवाली चौक के पियरी निवासी मनीष यादव पुत्र मनोज यादव और इसी थाना क्षेत्र के मद्यनेश्वर मोहल्ला निवासी प्रशान्त कुमार वर्मा पुत्र नक्छेद राम वर्मा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में यात्रियों के साथ हो रही चोरी की वारदातों पर काबू पाने एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में डीडीयू जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में 13 अगस्त चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन डीडीयू के पैदल उपरिगामी पुल पर उपरोक्त दो संदिग्ध व्यक्ति एक काले रंग का पिटठु बैग में चांदी के आभूषण कुल वजन 8 किलोग्राम और 506 ग्राम बरामद किया। बरामद किए एक पिट्ठू बैग में कुल कीमती लगभग चार लाख सैतालिस हजार आठ सौ सत्रह रुपये है। इसकी सूचना आयकर विभाग को सूचना दी गई है। टीम ने मौके पर पहुंची और पूछ ताछ करने के विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
'जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो तो...', वॉशिंगटन सुंदर ने हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
20 सालों से एक ही थाली में खाती थीˈ मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
CM Yogi Slams Opposition: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों पर सीएम योगी का निशाना, पीडीए नारे पर कहा- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विपक्ष को बनाया कूप मंडूक
पेशाब से बदबू आना: नॉर्मल या बीमारी का संकेत? जानें पूरी सच्चाई
IPL 2026: संजू सैमसन हुए CSK में ट्रेड? बदले में राजस्थान रॉयल्स में होगी रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री... चर्चाएं हुईं तेज