– आईटी को छोड़ कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बनी रही तेजी
नई दिल्ली, 28 अप्रैल . सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार में ोंमवार को जबरदस्त उत्साह नजर आया. आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही चौतरफा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में तेजी का रुख बन गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.27 प्रतिशत और निफ्टी 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज दिन भर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, बैंकिंग और डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही.
पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल, एनर्जी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी, टेक और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए. निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 0.22 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज दिन भर के कारोबार के दौरान एनएसई में 2,577 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,342 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,235 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में बंद हुए. बीएसई का सेंसेक्स आज 131.10 अंक की बढ़त के साथ 79,343.63 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब यह सूचकांक 1,109.35 अंक उछल कर 80,321.88 अंक के स्तर तक पहुंच गया. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,005.84 अंक की मजबूती के साथ 80,218.37 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 30.90 अंक की तेजी के साथ 24,070.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक गिर कर 24,054.05 अंक तक आ गया. इस गिरावट के बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी, जिससे यह सूचकांक कुलांचे भरने लगा. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1 बजे के करीब यह सूचकांक 315.75 अंक की मजबूती के साथ 24,355.10 अंक के स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में मामूली मुनाफा वसूली होने के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसल कर 289.15 अंक की बढ़त के साथ 24,328.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.26 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 3.03 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.53 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.50 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 2.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, श्रीराम फाइनेंस 5.07 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.83 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.01 प्रतिशत, एटरनल 0.70 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल, ठीक होने में लग सकता है एक सप्ताह
कला के क्षेत्र में सितारों का सम्मान, डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण, शेखर कपूर समेत चार को पद्म भूषण और 23 को मिला पद्म श्री
पाकिस्तान को जवाब देने में भारत पूरी तरह सक्षम : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार
महाराष्ट्र पुलिस निकम्मी है...बयान देने वाले MLA को CM फडणवीस की नाराजगी के बाद शिंदे ने दी ये सीख
महाकाल मंदिर दर्शन करने आई थी दुल्हन, परिवार की नजर हटते ही हुई गायब, 4 दिन पहले ही हुई थी शादी, जब घर पहुंच दूल्हा तो ⤙