Next Story
Newszop

भारी बारिश के बाद भी जरगो बांध अभी 10 फीट खाली, बढ़ते जलस्तर ने खींचा पर्यटकों का हुजूम

Send Push

मीरजापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । अहरौरा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार भारी बारिश के बावजूद जरगो बांध अभी तक पूरी तरह नहीं भर सका है। शुक्रवार शाम को बांध का जलस्तर 312 फीट रिकॉर्ड किया गया, जबकि इसे भरने के लिए अभी 10 फीट पानी की और आवश्यकता है।

जलस्तर बढ़ने के साथ ही शुक्रवार को बांध पर पर्यटकों का तांता लगा रहा। तीन ओर से पहाड़ों से घिरे जरगो जलाशय का मनमोहक दृश्य बांध के भरने पर और भी आकर्षक हो जाता है। दूर-दूर से लोग यहां के प्राकृतिक नजारे का आनंद लेने पहुंचते हैं।

प्रथम पंचवर्षीय योजना के तहत बने इस बांध में सात नदियों और 27 नालों का पानी आता है। यहां आने वाले सैलानियों को न सिर्फ जलाशय का मनोरम दृश्य बल्कि आसपास का धार्मिक माहौल भी भाता है। बांध के पास स्थित पर्वत श्रृंखलाओं पर भव्य मां नवकुंडी माता का मंदिर है, वहीं तट पर मां अष्टभूजी माता की प्रतिमा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती नजर आती है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now