अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ देखने को मिलेगी। यह फिल्म 29 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। आने वाले समय में सिद्धार्थ कई बड़ी फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे, जिनमें से एक है पौराणिक थ्रिलर ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’। अब इस फिल्म में अभिनेता मनीष पॉल की एंट्री हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की स्टार कास्ट में मनीष पॉल की एंट्री हो चुकी है। फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। एकता ने बताया, मनीष एक शानदार अभिनेता हैं जो पर्दे पर अपनी अनोखी ऊर्जा से दर्शकों को बांध लेते हैं। हमें ‘वन’ में उन्हें शामिल करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उनका किरदार निश्चित रूप से दर्शकों को चौंका देगा।
‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ 15 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स के सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया पहली बार साथ नजर आएंगे। इस परियोजना का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Aaj ka Kumbh Rashifal 14 August 2025 : आज का राशिफल कुम्भ राशि किस्मत का दरवाजा खुलेगा या बढ़ेगी परेशानी? जानें सटीक भविष्यवाणी
राहुल गांधी की जान को खतरे का दावा: वकील ने लिया यू-टर्न, बोले- बिना पूछे दाखिल की थी अर्जी!
पिता की हत्या करने के आरोप में बेटे गिरफ्तार
चुनाव आयोग की मतदाता सूची फर्जी है : पवन खेड़ा
स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के तराने, सेना व अर्धसैनिक बलों के बैंड देंगे विशेष प्रस्तुतियां