जयपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवा जिला बूंदी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को परिवादी से अपने पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम बूंदी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस एसीबी बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
DPL डेब्यू में आर्यवीर ने दिखाई पापा वीरेंद्र सहवाग की झलक, इस धाकड़ भारतीय गेंदबाज को जड़े लगातार चौके; देखिए VIDEO
डीपीएल 2025 : मनी ग्रेवाल की हैट्रिक, किंग्स ने राइडर्स को हराया
जम्मू में मोबाइल नेटवर्क और 40 प्रतिशत बिजली कनेक्शन हुए बहाल: जितेंद्र सिंह
इंडिया गठबंधन नेतृत्वविहीन, राहुल की यात्रा दिखावा: जदयू महासचिव मनीष वर्मा (आईएएनएस साक्षात्कार)
त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा ने स्वास्थ्य सेवा में कौशल विकास और एआई के उपयोग पर दिया जोर