रांची, 5 मई . बिरसा मुंडा फन पार्क, रिलेशन और एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जेल पार्क रांची में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में कई छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर प्रस्तुति दी. एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के कलाकारों ने सामाजिक सरोकार के तहत झारखंड में युवाओं में बढ़ रहे नशा और इसके नुकसान को लेकर नुक्कड़ नाटक नशे को करें ना और जिंदगी को करें हां पेश किया. नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को कलाकारों ने कहानी के तौर पर प्रस्तुत किया.
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनिया मिश्रा ने निंबूड़ा – निंबूड़ा गाने पर नृत्य पेश किया.
वहीं मिमक्री में मोहित माईकल ने नाना पाटेकर, शाहरूख खान, संजय दत्त की आवाज निकालकर दर्शकों की तालियां बटोरी.
इसके बाद रिया और कोमल की जोड़ी ने लंदन ठुमकदा गाने पर सबको झूमाया.
वहीं अर्थव सिन्हा ने तू मेरी गाने पर नृत्य पेश किया. इसके बाद नन्हें कलाकार दक्ष दिवित ने झूम बराबर झूम गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी डॉ अनिल कुमार, अम्बेडकर रीजेंट आक्सफोर्ड स्कूल धुर्वा की निदेशिका संगीता कुमारी, जेल पार्क रांची के संचालक आर्यन चोपड़ा, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप ने संयुक्त रूप सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
Honor 400 Series to Launch in Malaysia: AI Imaging and Global Expansion Confirmed
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ 〥
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ 〥
पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत, भारत के कई रक्षा वेबसाइट को किया हैक
प्रकाश अंबेडकर की केंद्र सरकार से बड़ी मांग; उन्होंने कहा, मोदी और शाह…