जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । परकोटे में जर्जर भवनों को लेकर निगम सख्त एक्शन ले रहा है। आमजन की जान माल की परवाह कर हेरिटेज निगम प्रशासन की ओर से लगातार वार्डो में मुनादी कराई जा रही है। जिसका असर रविवार को आमजन में भी देखने को मिला है। जर्जर इमारतों में रहने वाले बाशिंदों में स्वत: ही मकानों को खाली कर दिए। वहीं जिन लोगों के पास रहने को स्थान नहीं है, उनके लिए निगम की ओर से अस्थाई रहने की सुविधा भी दी जा रही है। रविवार को किशन पोल जोन क्षेत्र में 23 भवन मालिकों को तुरंत मकान खाली करने के नोटिस दिए है। नोटिस पार अमल नहीं करने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। सुभाष चौक इलाके में एक भवन के जर्जर हिस्से को निगम की इंजीनियरिंग विंग ने गिरा दिया है।
निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा की मॉनिटरिंग में जर्जर भवनों के पुन: निरीक्षण के निर्देश दिए है। आयुक्त ने रिपोर्ट दो दिन में देने के निर्देश दिए है। निगम की ओर से मुनादी, जर्जर भवनों से दूर रहे, संवेदनशील इमारत के बारे में निगम प्रशासन को दें सूचना हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि किशनपोल जोन इलाके में सबसे ज्यादा जर्जर इमारत चिन्हित किए गए है। ऐसे में निगम के अधिकारी लगातार शहर में निरीक्षण कर रहे है और जर्जर भवनों से लोगों को दूर रहने के लिए साथ ही निगम प्रशासन को तुरंत सूचित करने के लिए कहा जा रहा है। रविवार को जोन उपायुक्त की ओर से कुल 23 जर्जर इमारत को तुरंत खाली करने के लिए नोटिस दिया है। इसके बाद भी अगर भवन मालिक नोटिस पर अमल नहीं करता है तो निगम की ओर से मामला दर्ज करा भवन को ध्वस्त किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
बेड पर सो रहे 9 महीने के भाई और 11 साल की बहन को सांप ने काटा, रातभर झाड़-फूंक कराते रहे मां-बाप, दोनों की मौत
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी, अपात्र परिवारों ने किया राशन का गबन
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट